Saturday, November 22, 2014

(I hate my job) VS (I want a job)

जब सुबह हुई तो लगा आज क्यूँ है ऑफिस जाना ,
इतवार का दिन है,मार दूँ कोई बहाना
बॉस है निरदयी , बुलाए संडे को भी
मन करता है छोड़ दूँ यह नौकरी अभी
फिर बे-मन से गाड़ी उठाई और चला ऑफिस की ओर
खाली सड़क पर मैं अकेला , न दिखे कोई किसी भी छोर
कुलबुलाते हुए फिर रखा ऑफिस में कदम ,
इतना काम करवाता है वो , सैलरी देता इतनी कम
लंच टाइम हुआ और मैं निकला बाहर खाने ,
थोड़ी कमर सीधी करके लगा बाइक लहराने
ढ़ाबे का माहौल ही कुछ अलग था
मानो पेट-पूजा वालों का मंदिर यहीं था
चाट -पकौड़ी डोसा कुल्फी सब कुछ किया ऑर्डर ,
बचे हुए काम की अब उड़ चुकी थी सारी फ़िक्र
गयी नज़र मेरी कोने में खड़े उस बेबस लड़के पर
धूप में सिर ढांके , पसीने में तर-बतर
ऐसे माहौल में उसकी मायूसियत मुझे खलने लगी
मेरे विचारों की रेलगाड़ी सरपट चलने लगी
रहा न गया उसके पास पहुंचा मैं ,
सकपकाई नज़रें मोड़ ली उसने , कुछ थोड़ी बेचैनी में
पूछा उसका हाल तो वह ढंग से बता न पाया
दो बोल क्या बोले , उसका गला भर आया
डेढ़ साल से नौकरी की तलाश में नापी सारी सड़कें
हर पल फटकार या बंद दरवाज़ा मिले तो कोई कैसे न तड़पे
समझ न आया कि उसकी गलती क्या है
हाथ में मैरिट डिग्री , फिर भी बेरोज़गारी की व्यथा है
खाना दिया मैंने पर उसने आदर सहित मना कर दिया
"मेरा स्वाभिमान ही आत्मविश्वास है, लेकिन पूछने के लिए शुक्रिया "
ऐसी लड़ाई कितने लड़ते हैं ये लोग हर दिन,
2 वक़्त की रोटी के लिए प्रयत्न करते भिन्न-भिन्न
कृतज्ञ हूँ ईश्वर का कि मैं वाकई में सुखी हूँ
परिवार, प्रेम,यश और आत्मनिर्भरता का अनुभवी हूँ
यही मनाता हूँ कि मेरा मनोबल कभी भी गिर न जाए ,
और धूप में तपते उस लड़के को एक नौकरी मिल जाए ।

No comments:

Post a Comment