जगमग जगमग हो सारा जहान
और खुशियों से सबका जीवन भर जाए
वादा न सही , कोशिश तो करें
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
और खुशियों से सबका जीवन भर जाए
वादा न सही , कोशिश तो करें
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
थोड़ा देखें घड़ी की सुई पीछे घुमाकर
कि इस तेरे-मेरे ने कितने घर जलाए
फिर से इस बन्दर-बाँट में न पड़ते हुए
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
कि इस तेरे-मेरे ने कितने घर जलाए
फिर से इस बन्दर-बाँट में न पड़ते हुए
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
कभी देखा है चींटी को दाना ले जाते हुए
असफल, फिर भी अडिग , बिना झुंझलाए
हताशा ,निराशा को शब्दकोष से बाहर करें
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
असफल, फिर भी अडिग , बिना झुंझलाए
हताशा ,निराशा को शब्दकोष से बाहर करें
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
असमर्थ को समर्थ करें हम
बिना किसी हीन भावना दिखलाए
क्यूँकि समय सदा एक सा नहीं रहता , इसलिए
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
बिना किसी हीन भावना दिखलाए
क्यूँकि समय सदा एक सा नहीं रहता , इसलिए
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
बीते कल से सीख लेते हुए
आने वाले कल को सुन्दर बनाते जाये
पर भूलना नहीं इस क्शन्भनगुर वर्तमान को
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
आने वाले कल को सुन्दर बनाते जाये
पर भूलना नहीं इस क्शन्भनगुर वर्तमान को
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
जहां पूँजी हो विद्या , और अस्तित्व हो सिद्धांत
ऐसे गुणों को गृहण करते जाएँ
निश्चय , साहस और ऊर्जा से पार करें चुनौती
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
ऐसे गुणों को गृहण करते जाएँ
निश्चय , साहस और ऊर्जा से पार करें चुनौती
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
माता पिता और गुरु से ऊपर कोई स्थान नहीं
उनके विचारो और दीक्षाओं का अमृत चखते जाएँ
सत्य के अनुयायी बनें और विशवास रखें कर्म पर
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
उनके विचारो और दीक्षाओं का अमृत चखते जाएँ
सत्य के अनुयायी बनें और विशवास रखें कर्म पर
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा कर जायें
काफी अलग-अलग बातें कही मैंने ऊपर
शायद कोई आपके दिल में घर कर जाए
सब लोग मिलकर खुशियाँ मनाएं
देखो कहीं कोई पीछे न छूट जाए
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा ही कर जायें
शायद कोई आपके दिल में घर कर जाए
सब लोग मिलकर खुशियाँ मनाएं
देखो कहीं कोई पीछे न छूट जाए
आओ, इस दीवाली कुछ ऐसा ही कर जायें
No comments:
Post a Comment